जुलाई में आएगा बढ़ा हुआ बिजली बिल, 1 जून से बढ़ा दी गई बिजली की दरें..
June 12, 2024जुलाई में आएगा बढ़ा हुआ बिजली बिल, 1 जून से बढ़ा दी गई बिजली की दरें
कोरबा। कोरबा समेत पूरे प्रदेश में 1 जून से बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। नए टैरिफ से बिजली बिल जारी करने का आदेश बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंच भी गया है। चूंकि जून से दरें बढ़ाईं गईं हैं इसलिए जुलाई में 20 से 120 रुपए तक बढ़ा हुआ बिजली बिल लोगों को मिलेगा। इस महीने बिल को लेकर लोगों को राहत रहेगी।भले ही बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं। बिजली कंपनी का बिलिंग शेड्यूल तीन साइकिल में चलता है। हर महीने की 10 तारीख के बाद से तीन शेड्यूल में रीडिंग कर बिल जारी किया जाता है।इसलिए जून में 10 तारीख के बाद से बिल जारी होना शुरू हो गया है। 20 तारीख तक बिल जारी होंगे। बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि यह पूरी रीडिंग मई की मानी जाएगी। यानी इस माह जो बिल लोगों के घरों में पहुंचेगा वह मई महीने का होगा और उसका निर्धारण पुरानी दर से होगा। अगले महीने यानी जुलाई में जो बिल लोगों के घरों में पहुंचेगा वह नए टैरिफ पर होगा। इसलिए इस मई के महीने लोगों को बिल से राहत रहेगी, लेकिन जुलाई में बढ़े हुए दर से बिल जारी होगा। गर्मी के दिनों में यानी मार्च से जून तक घरों में एसी और कूलर का उपयोग ज्यादा होने के कारण बिजली की औसत खपत 20 से 30 प्रतिशत बढ़ जाती है। इस वजह से इन चार महीनों में बिजली बिल भी बढ़ जाता है। जून में मानसून आने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने लगती है। इससे जुलाई में एसी-कूलरों का उपयोग कम होने के साथ ही बिजली की खपत भी कम होने लगती है। इसका असर बिल पर पड़ता है। इसलिए जुलाई में बढ़े हुए टैरिफ के साथ आने वाला बिल पिछले तीन महीने के औसत बिल से कम ही रहेगा। नया टैरिफ लागू होने के बाद 100 यूनिट पर 20 और 200 यूनिट पर 40 रुपए का अतिरिक्त बिल आएगा। इसी तरह 600 यूनिट तक की खपत पर अधिकतम 120 रुपए ज्यादा बिल आएगा। इस अतिरिक्त बढ़े हुए बिजली बिल पर राज्य शासन की 50 फीसदी छूट योजना का लाभ मिलेगा। इसलिए उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई दर का वास्तविक भार भी आधा हो जाएगा। यानी किसी का बिल अगर 20 रुपए तक बढ़ रहा है तो छूट के बाद वास्तविक वृद्धि 10 रुपए ही होगी।