कोरबा: एचटीपीपी में तैराकी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
June 12, 2024(कोरबा) एचटीपीपी में तैराकी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कोरबा : हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा-पश्चिम (एचटीपीपी) में बच्चों की तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर क्लब (रविंद्र सांस्कृतिक भवन) के तरणताल में आयोजित प्रतियोगिता में कार्यपालक निदेशक उत्पादन संजय शर्मा एवं संकल्प महिला मंडल, कोरबा-पश्चिम की अध्यक्षा निहारिका शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं तैराकी की तीनों विधाओं फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक एवं ब्रेस्ट स्ट्रोक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की फ्री स्टाइल श्रेणी में कक्षा एक से तीन के बालक संवर्ग में वेदांत कौशिक, आहवान शर्मा, हार्दिक रात्रे एवं बालिका संवर्ग में आराध्या मिश्रा, कृतिका एवं सिद्धि ने जीत हासिल की। कक्षा चार से पांच के बालक संवर्ग में आरुष इंगले, सक्षम नेताम एवं आयांश गुप्ता एवं बालिका संवर्ग में प्रतीक्षा पटेल, कुष्मिता बघेल एवं करुन्या पटेल विजेता बने। कक्षा छह से आठ के बालकों में आयुष्मान गुप्ता, ओम देवांगन, अरनव साव तथा बालिकाओं में अनुष्का महिलांगे, समीक्षा आनंद, आदविका उइके विजेता बनी। कक्षा नौ से 12 के वर्ग में लक्ष्य टंडन, समन्वय कर्महे व विनायक पटेल ने जीत हासिल की।
इसी प्रकार बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता में चौथी से पांचवी कक्षा के संवर्ग में आयांश गुप्ता, आरुष इंगले एवं सक्षम नेताम तथा कुष्मिता बघेल, कृतिका, मानवी तिवारी एवं करुन्या पटेल विजेता रहे। छह से आठ कक्षा के वर्ग में ओम देवांगन, आयुष्मान गुप्ता, अरनव साव व अनुष्का महिलांगे, समीक्षा आनंद, आदविका उइके तथा नौ से 12 कक्षा के वर्ग में समन्वय कर्महे, आरुष गुप्ता एवं विनायक पटेल ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता की ब्रेस्ट स्ट्रोक श्रेणी के चौथी से पांचवी कक्षा के वर्ग में आरुष इंगले, सक्षम नेताम, आयांश गुप्ता रहे। छह से आठ कक्षा के बालको में ओम देवांगन, आयुष्मान गुप्ता, अरनव साव एवं बालिकाओं में समीक्षा आनंद, अनुष्का महिलांगे, भूमि देवांगन रहे। नौ से 12 कक्षा के वर्ग में लक्ष्य टंडन, विनायक पटेल, आवयुक्त सोनवानी विजेता बने। प्रतियोगिता में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके स्वेन (अध्यक्ष स्वीमिंग कमेटी), सुधीर कुमार पंड्या एवं बड़ी संख्या में बच्चों सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र उइके, गायत्री महिलांगे, शशांक कर्महे, प्रदीप देवांगन, विकल्प तिवारी, विनय कर का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सीनियर क्लब, कोरबा-पश्चिम के सचिव मनीष श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।