जगदलपुर के 3 केन्द्रों में पीईटी-पीपीएचटी परीक्षा 13 को
June 12, 2024जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने 13 जून को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक प्रथम पाली में पीईटी परीक्षा तथा अपरान्ह 2 बजे से सांयकाल 5.15 बजे तक द्वितीय पाली में पीपीएचटी परीक्षा का आयोजन किया है।
दोनों प्रवेश परीक्षा जगदलपुर स्थित 3 केन्द्रों पर दो पाली में होगी। जिसके तहत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर में प्रथम एवं द्वितीय पाली में क्रमशः 400-400 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 में प्रथम पाली में 147 तथा द्वितीय पाली में 400 परीक्षार्थी और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-1 जगदलपुर में केवल द्वितीय पाली में 315 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
नोडल अधिकारी व्यावसायिक परीक्षा द्वारा अवगत कराया गया है कि इन दोनों परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर नीतिश वर्मा मोबाइल नंबर 75872-93201 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।