गुरुकुल ने पालक अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न कराकर रचा इतिहास
June 9, 2024कबीरधाम। कवर्धा जनपद की सुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में अकादमिक डायरेक्टर के मार्गदर्शन में नव प्रवेशी विद्यार्थियों के पालकों का महत्वपूर्ण अभिमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति थे। सर्वप्रथम सभी पालकों का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुमधुर स्वागत गीत से पालकों का अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय का एक मात्र उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करना बतलाया। प्रभारी प्राचार्य ने सभी विभागीय प्रभारियों के विषय में पालकों को बतलाया। नव नियुक्त अकादमिक डायरेक्टर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में विद्यालय में अकादमिक गतिविधियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने दृश्य श्रव्य के माध्यम से विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा, शिक्षणेतर गतिविधियों में कुशल शिक्षकों के द्वारा पारंगत बनाने की कार्यविधि बतलाई। उन्होने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं को विशेष प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों का बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक विकास किया जायेगा। विद्यार्थियों को अंग्रेजी ज्ञान तथा संभाषण में दक्ष बनाने के लिये स्पोकन इंग्लिश कक्षाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अंत में प्राचार्य ने पालकों द्वारा उठाये गये कतिपय शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालक वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षक के द्वारा किया गया। प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि नव प्रवेशी विद्यार्थियों के पालकों का यह अभिमुखीकरण कार्यक्रम विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास में महती भूमिका निभायेगा।