रायपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर अम्बेडकर अस्पताल में पौधारोपण
June 5, 2024रायपुर । विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर एवं उद्यान में पौधारोपण किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम एवं रेडियोलॉजी विभाग के प्रो. डॉ. विवेक पात्रे के मार्गदर्शन में चिकित्सालय के कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बारिश के मौसम में परिसर की हरियाली को बरकरार रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने को कहा गया। पौधा रोपण के क्रम में चिकित्सालय के अंदर एवं प्रवेश द्वार पर कुछ गमलों में पौधा रोपण किया गया है जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर चिकित्सा छात्र एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।