SECL में मनाया जा रहा है स्वच्छता का स्पेशल कैम्पेन 2.0
October 29, 2022
माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर पूरे देश में गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर से स्पेशल कैम्पेन 2.0 चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत साफ-सफाई, स्वच्छता, पेंडिंग प्रकरणों के डिस्पोजल आदि कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। एसईसीएल मुख्यालय सहित सभी संचालन क्षेत्रों में स्पेशल कैम्पेन के तहत कई आयोजन किए जा रहे हैं। पूरे एसईसीएल में 45 स्थानों को विशेष साफ-सफाई अभियान हेतु चिन्हित किया गया है जिसके अंतर्गत लगभग 1821200 वर्ग फुट एरिया की साफ-सफाई की गयी है।
एसईसीएल के सामग्री प्रबंधन, ईएण्डएम व अन्य संबंधित विभागों के द्वारा विशेष अभियान चलाकर 1231.82 मिलियन टन स्क्रैप को डिस्पोज आफ किया गया जिसकी कीमत 5.76 करोड़ रूपये रही। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा शिकायतों व व्यथा निवारण के मामलों के निपटारे के दिशा में भी विशेष प्रयास किया गया है जिसके अंतर्गत इस अवधि में कुल 106 पब्लिक ग्रिवान्स निपटाए गए। स्पेशल कैम्पेन 2.0 दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक चलाया जा रहा है।