अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम चुनाव रिजल्ट 2024 : अरुणाचल में प्रचंड जीत की ओर भाजपा, सिक्किम में SKM 32 में से 31 सीटों पर आगे…
June 2, 2024अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर वोटो की गिनती की जा रही है. अरुणाचल में बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी. अरुणाचल प्रदेश में 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
वहीं, 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को लगातार दूसरी बार जीत की ओर आगे बढ़ रही है. सिक्किम के सभी 32 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं जिनमें से 31 पर सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) आगे चल रहा है. यहां सरकार बनाने के लिए 17 सीटों की जरूरत होती है. एसकेएम रुझानों में इस जादुई आंकड़े से काफी आगे चल रही है. अरुणाचल में 10 सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं.
निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के नाम –
- मुक्तो सीट से पेमा खांडू
- बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू
- ईटानगर सीट से तेची कासो
- सागली सीट से रातू तेकची
- जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा
- ताली सीट से जिक्को ताके
- तालिहा साीट से न्यातो दुकाम
- रोइंग सीट से मुच्चू मीठी
- हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल
- चोउखोम सीट से चौना मीन