यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है–राहुल गांधी
June 2, 2024लोकसभा चुनाव के मतदान के आखरी चरण के बाद एग्जिट पोल शुरू गए है. सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी और एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें दी गई है. एग्जिट पोल पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा हैं.
उन्होंने कहा की ,’ यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है. यह पीएम मोदी का फैंटेसी पोल है.राहुल ने दावा किया है की ,’ इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कल शाम को ही बयान दिया था और दावा किया था की ,’ इंडिया गठबंधन की 295 सीटों से ज्यादा सीटें आ रही है.