लोकसभा चुनाव 2024: ऊना में 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान
June 1, 2024हिमाचल। प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के लिए सुबह 9:00 बजे तक 15.50 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। 11 बजे तक किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान, गगरेट में पीठासीन और सेक्टर अधिकारी को हटाया
जिला ऊना में 11:00 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 6:30 बजे से ही अधिकतर मतदान केंद्रों में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच गए थे। 7:00 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ में ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के चलते दो घंटे देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।
इसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना जतिनलाल ने पीठासीन अधिकारी और सेक्टर ऑफिसर को ड्यूटी में कोताही बरतनी की सूरत में हटा दिया।
सुबह के समय महिलाओं, बुजुर्ग युवा और पुरुषों में मतदान करने में खासी दिलचस्पी दिखाई। प्रचंड गर्मी के चलते कुछ बूथ पर गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए टेंट की व्यवस्था न होने की सूरत में कड़ी धूप में ही अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता नजर आए।
मॉडल पोलिंग बूथ पर बुजुर्गों, बीमार और गर्भवती महिलाओं के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं देखी गईं। युवा स्वयंसेवी भी व्यवस्था को बनाए रखने में आगे रहे। जिला के कुटलैहड़ और गगरेट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 11:00 तक 29.55 फीसदी मतदान हुआ। चंबा में सुबह 30.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंडी में 34.27 प्रतिशत मतदान हुआ है