पुनर्वास और विकास से खत्म होगा नक्सलवाद : विजय शर्मा
May 30, 2024कहा : अब कोई युवा नक्सलियों का साथी न बने, इस दिशा में भी काम
रायपुर । छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद से ही नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में तेजी आई है। साथ ही समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास की नई नीति को लेकर भी सरगर्मी जारी है। इसके लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फार्म जारी कर नक्सलियों से भी सुझाव मांगा है। भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक 122 नक्सली ढेर हुए हैं। 415 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं, 423 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, नक्सल समस्या का समाधान हमारी सरकार की बड़ी प्राथमिकता है। पुनर्वास और विकास से नक्सलवाद खत्म होना चाहिए। विभिन्न आयामों में एक साथ इस पर कार्य चल रहा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद विकास के काम तेजी आई है। बस्तर में विकास कार्यों को लेकर कहा कि 11 सड़कों के काम पूरे हुए, 85 सड़कें चिन्हित हुई हैं। इनमें से 40 सड़कों के कार्य शुरू हो चुके हैं। अबूझमाड़ में भी 6 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। आजादी के बाद अब तक वहां सड़क नहीं बन पाई थी। साथ ही कहा कि, नक्सलियों के पुनर्वास पर सरकार तीव्रता से कार्य कर रही है। कोई और नया नक्सली ना बने इसकी चिंता सरकार कर रही है।