रायपुर में सांस लेना अभी सुरक्षित नहीं, स्मार्ट टावर ने दी चेतावनी…
October 29, 2022रायपुर ,29 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ की राजधानी इन दिनों दिवाली के पटाखों से प्रदूषित हो गई है। रायपुर स्मार्ट सिटी भी उपकरणों से पाॅल्यूशन के मानक का पता लगाते हैं। 23 अक्टूबर रविवार को स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए एयर क्वालिटी इंडेक्स में रायपुर स्टेशन की हवा 96, वीआईपी रोड की हवा 52, पंडरी बस स्टैंड की हवा 76, आंबेडकर अस्पताल के पास हवा 137, नालंदा परिसर की हवा 187, अनुपम नगर गार्डन की हवा 73, शहीद स्मारक के पास की हवा 141, अशोका टावर के पास की हवा 121, तेलीबांधा मरीन ड्राइव की हवा 89, इंडोर स्टेडियम की हवा 113, पचपेड़ी नाका की हवा 119, खमतराई की हवा 210 और विधानसभा की हवा 171 एक्यूआई दर्ज हुई थी।
24 अक्टूबर को हवा में पाॅल्यूशन की क्षमता रायपुर स्टेशन की हवा 107, वीआईपी रोड की हवा 45, पंडरी बस स्टैंड की हवा 89, अंबेडकर अस्पताल के पास हवा 151, नालंदा परिसर की हवा 161, अनुपम नगर गार्डन की हवा 80, शहीद स्मारक के पास की हवा 192, अशोका टावर के पास की हवा 194, तेलीबांधा मरीन ड्राइव की हवा 124, इंडोर स्टेडियम की हवा 135, पचपेड़ी नाका की हवा 145, खमतराई की हवा 239 और विधानसभा की हवा 166 एक्यूआई दर्ज की गई है।
पर्यावरणविद डॉ शम्स परवेज का कहना है कि कोरोना के दौरान रायपुर शहर के पाॅल्यूशन में 55 प्रतिशत की कमीं आई थी, लेकिन दिवाली के कारण रहवासी इलाके के वायु प्रदूषण में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई है। पूरे त्योहार में पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम जांच करने नहीं निकली। पाॅल्यूशन स्तर कम हो, इसलिए सख्ती के साथ जागरुक होने की भी आवश्यकता है।