कोरबा: राष्ट्रीय तबला वादन स्पर्धा में फणींद्र दुबे ने हासिल किया प्रथम पुरस्कार

कोरबा: राष्ट्रीय तबला वादन स्पर्धा में फणींद्र दुबे ने हासिल किया प्रथम पुरस्कार

May 27, 2024 Off By NN Express

कोरबा, 27 मई 2024। देश की प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगीत संस्था अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे ऑफिशियल पार्टनर यूनेस्को फ्रांस पेरिस के द्वारा विगत दिनों 21 से 24 मई तक पहला सेशन आयोजित किया गया था जिसमें पूरे भारतवर्ष से 4500 प्रतिभागियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिए, जिसमें तबला वादन विधा के जूनियर वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए बालको नगर के प्रतिभावान बाल कलाकार नन्हा तबला वादक फणींद्र दुबे ने प्रथम पुरस्कार जीत कर बालको नगर कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किए है। आगामी नवंबर माह में अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड जो कि (अबू धाबी दुबई में होने वाला है इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए इनको आमंत्रित किया गया है) इसके पहले भी देश के अनेक राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में चार बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा का नाम रोशन कर चुके हैं, विगत तीन वर्षों से फणींद्र दुबे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं गुरु पंडित मोरध्वज वैष्णव जी से तबला वादन की बारीकिया सीख रहे हैं, आपके पिता लोचन प्रसाद दुबे बालको कंपनी में कार्यरत हैं तथा संगीत के प्रति समर्पित व्यक्तित्व हैं l


फणींद्र दुबे की इस उपलब्धि से समस्त कोरबा नगर तथा छत्तीसगढ़ प्रांत के साथ साथ छत्तीसगढ़ द्विज परिवार बालको गौरवान्वित हुआ है साथ ही कोरबा नगर के समस्त गुरुजन संगीत के जानकार, द्विज परिवार बालको ने उनकी इस उपलब्धि से बहुत ही प्रसन्न है तथा अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं आशा है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भी फणींद्र दुबे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करेंगे।।