कोरबा: झुंड में बंटे हाथियों ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी
May 27, 2024(कोरबा) झुंड में बंटे हाथियों ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी
- निगरानी को लेकर वन अमले को भी करनी पड़ रही मशक्कत
कोरबा: कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के ग्राम कांपानवापारा के पास परला जंगल में विचरण कर रहे 39 हाथी तीन दल में बंट गए हैं। एक से अधिक दल में हाथियों के विभाजित होने से निगरानी को लेकर वन विभाग की समस्या बढ़ गई है। बताया जा रहा हैं की 12 हाथियों का एक दल अलग होकर जटगा रेंज अंतर्गत ग्राम तेंदूबहार पहुंच गए हैं। वहीं दो अन्य दल ग्राम कापानवापारा व लालपुर में हैं। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई बढ़ा नुकसान नही पहुंचाया है।
ग्राम कांपानवापारा में लंबे समय तक ठहरने के बाद नए जगह में आने से हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की संभावना बनी हुई है। वन अमला सतर्क हो गया है। उधर केंदई रेंज के ग्राम कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में हाथियों के दो झुंड घूम रहे है। वहीं ग्राम एतमा नगर के पचरा क्षेत्र में डेढ़ दर्जन हाथियों की सक्रियता बनी हुए है। हाथियों का दल इन क्षेत्रों में काफी दिनों से जमा हुआ है। हाथी जंगल ही जगंलघूम रहे है। इस दौरान कई बार उनके राष्ट्रीय राजमार्ग में आ जाने से आवागमन बाधित हो जाता हैं।