कोरबा: फूड प्वॉईजनिंग से नहीं, विषैले जीव के काटने से गई थी 3 लोगों की जान…
May 26, 2024डिज्नीलैंड मेले में तीन लोगों की मौत का पोस्टमॉर्टेम के बाद हुआ खुलासा
कोरबा। जिले के महाराणा प्रताप चौक स्थित सर्कस मैदान में लगे डिज्नीलैंड मेले में व्यापार करने आए तीन लोगों के मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच के दौरान बात सामने आई है कि तीनों की मौत विषाक्त भोजन के सेवन से नहीं बल्की किसी विषैले जीव के काटने से हुई। तीनों यूपी के निवासी है। परिजनों के कोरबा आगमन पर जरुरी औपचारिकताओं को पूरा किया गया।
महाराणा प्रताप चौक स्थित सर्कस मैदान में लगे डिज्नीलैंड मेले में तीन लोगों की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है। शनिवार तक तीनों की मौत का कारण विषाक्त भोजन सेवन से होना बताया जा रहा था,लेकिन जांच के दौरान पता चला है कि उनकी मौत विषाक्त भोजन से नहीं बल्की किसी विषैले जीव के काटने से हुई है। परिजनों को फोन कर इस बात की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजन कोरबा पहुंचे,जिसके बाद मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव का पीएम कराया गया।
जिन तीन लोगों की मौत हुई है,उनमें से एक का नाम अनिल पांडेय था। 25 वर्षीय अनिल पांडेय के पिता रविवार को कोरबा पहुंचे। जिला अस्पताल में उन्होंने बताया,कि अनिल का विवाह हो गया है और उसके दो बच्चे है। जिस तरह से अनिल की मौत हुई है,उससे उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। अनिल के अलावा सोहेल खान और समीर खा की भी मौत हुई है। बहरहाल तीनों लाशों का पोस्टमार्टम कराया गया,फिर लाश परिजनों को सौंप दिया गया।