कोरबा: मानसून में वृहद पौधरोपण की तैयारी अंतर्गत नर्सरी में तैयार किये जा रहे पौधे
May 26, 2024(कोरबा) मानसून में वृहद पौधरोपण की तैयारी अंतर्गत नर्सरी में तैयार किये जा रहे पौधे
कोरबा : पर्यावरण पर मंडराते संकट को दूर करने के लिए व्यापक पैमाने पर पौधों को लगाने और ग्रीन बेल्ट विकसित करने की जरूरत महसूस की जा रही है। कोरबा जिले में अगले मानसून सीजन में इस प्रकार की कोशिश की जानी है।
वन विकास निगम और पब्लिक सेक्टर सहित कई संस्थाएं मिलकर सघन वनीकरण पर ध्यान देंगीं। इसके लिए जिले में स्थित वन विभाग की केंद्रीय नर्सरी के अलावा अन्य स्थानों पर अलग-अलग प्रजाति के कई लाख पौधों को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए काफी समय पहले योजनाएं बनाई गई और इसका क्रियान्वयन किया गया। बताया गया कि अलग-अलग प्रजातियों को इसमें शामिल किया गया है।