छत्तीसगढ़: वन विभाग ने छापा मारकर साल-सागौन के चिरान बरामद किए
May 26, 2024कवर्धा । डॉ के मैचियो मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग ,वृत दुर्ग के द्वारा वनों की अवैध कटाई व वन अपराध पर नियंत्रण के लिए प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में शशि कुमार वनमण्डलाधिकारी कवर्धा, वनमण्डल कवर्धा के निर्देशानुसार व उपवनमंडलाधिकारी पंडरिया सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन में छापा मारकर साल, सागौन काष्ठ जप्त किया।
25 मई को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम डालामौह के निवासी उदय गोड पिता धनीराम गोड के घर में उपवनमंडल अधिकारी पंडरिया के द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर छापा मार कर तलाशी ली गई। यहां घर और बाड़ी में साल प्रजाति के 0.040 घन मीटर चिरान और सागौन प्रजाति के 0.812 घन मीटर अवैध काष्ठ कुल 144 नग एवम बढ़ाई गिरी से सम्बंधित औजार की जप्ती की गई हैं| जिसका कुल मूल्य 52668/- रुपए है। भारतीय वन अधिनियम 1927 के सुसंगत धारा के अंतर्गत वन अपराधदर्ज कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।