छत्तीसगढ़ में क्या है मौसम का हाल, इन जिलों में अभी कुछ दिन पड़ेगी गर्मी
October 29, 2022रायपुर ,29 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में ठण्ड का एहसास होने लगा है, वहीँ अब धीरे-धीरे गर्म कपड़ों का बाजार भी शुरु हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक़ ठण्ड तो शुरु हो चुका है लेकिन अभी अच्छी ठण्ड के लिए थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में 2 से डिग्री गिरा पारा
छत्तीसगढ़ में पारा 2 से 3 डिग्री लुढ़क गया है। उत्तर की ओर से प्रदेश नें लगातार शुष्क और ठंडी हवाएं आ रही है. इससे प्रदेश में बादल खुलने की संभावना है। जब भी ऐसा होगा ठंड और ज्यादा बढ़ेगी और पारा कुछ और गिरेगा। बीते रोज छत्तीसगढ़ में स बसे कम तापमान 12.5 डिग्री तापमान नारायणपुर में दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा तापमान महासमुंद में 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर की बात करें तो अधिकतम 31.2 डिग्री जबकि, न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया है।