अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट : रायपुर-दुर्ग ने जीता मैच
May 23, 2024रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट का आयोजन 17 मई से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।
दूसरा दिवस
ग्रुप ए का तीसरा तीन दिवसीय मैच 21-23 मई को बिलासपुर तथा कोरबा के मध्य कल्याण काॅलेज, भिलाई में खेला गया। जिसमें कोरबा ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 54 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाये। जिसमें गुनवंत अवस्थी ने 55 रन तथा रनवीर चढ्डा ने 45 रनों का योगदान दिया। कोरबा की ओर से हर्श अग्रवाल ने 4 विकेट प्राप्त किये।
कोरबा ने अपनी पहली पारी में 67 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये। कोरबा की ओर से सिद्धांत सिंह ठाकुर ने 34 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से षैवल सरकार ने 3 विकेट, अयानवीर सिंह भाटीया तथा सागर सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
बिलासपुर ने अपनी दुसरी पारी में 61 ओवरों में 5 विकेट पर 279 रन बनाकर पारी घोशित कर दी। बिलासपुर की ओर से रनवीर चढ्डा ने 79 रन तथा गुनवंत अवस्थी ने 53 रन बनाये। कोरबा की ओर से यष दिवाकर ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुये कोरबा ने अपनी दुसरी पारी में 44 ओवरों में 9 विकेट पर 115 रन बनाये। कोरबा की ओर से सिद्धांत सिंह ठाकुर ने 22 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से आरव राय ने 4 विकेट तथा अयानवीर सिंह भाटीया ने 3 विकेट प्राप्त किये।
मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। बिलासपुर ने पहली पारी के आधार पर बढत प्राप्त की।
ग्रुप ए का चैथा तीन दिवसीय मैच 21-23 मई को रायपुर तथा भिलाई के मध्य धमतरी में खेला गया। जिसमें रायपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
रायपुर ने अपनी पहली पारी में 60 ओवरों मेें 10 विकेट खोकर 161 रन बनाये। रायपुर की ओर से वेदांष खेडीया ने 35 रन तथा वेदांत जैन ने 33 रनों का योगदान दिया। भिलाई की ओर से सम्यक वर्मा ने 5 विकेट तथा यर्थाथ सिंह चैहान ने 3 विकेट प्राप्त किये।
भिलाई ने अपनी पहली पारी में 64 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये। भिलाई की ओर से मो. अयान ने 26 रन बनाये। रायपुर की ओर से मित कुकरेजा तथा मानस मूलचंदानी ने 4-4 विकेट प्राप्त किये।
रायपुर ने अपनी दुसरी पारी में 58.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये। रायपुर की ओर से वेदांष खेडीया ने 27 रनों का योगदान दिया। वहीं भिलाई की ओर से यर्थाथ सिंह चैहान ने 3 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई अपनी दुसरी पारी में 42.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। भिलाई की ओर से हिमेष कुमार ने नाबाद 30 रन बनाये। रायपुर की ओर से मानस मूलचंदानी ने 3 विकेट, देव जादवानी तथा मित कुकरेजा ने 2-2 विकेट लिये।
रायपुर ने मैच 36 रनों से जीत लिया।
ग्रुप बी का तीसरा तीन दिवसीय मैच 21-23 मई को प्लेट कंबाइंड तथा राजनांदगांव के मध्य खुर्सीपार, भिलाई में खेला गया। जिसमें प्लेट कंबाइंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
प्लेट कंबाइंड ने अपनी पहली पारी में 40.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाये। जिसमें आयुश भारती ने 47 रन तथा निखिल पटेल ने 39 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की ओर से आदित्य मिश्रा ने 5 विकेट प्राप्त किये।
राजनांदगाव ने अपनी पहली पारी में 70 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। राजनांदगांव की ओर से श्रियांष ने 58 रन तथा लक्की प्रजापति ने 58 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से अंषुल सिंह ने 4 विकेट प्राप्त किये।
प्लेट कंबाइंड ने अपनी दुसरी पारी में 47.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाये। जिसमें आयुश भारती ने 85 रन तथा अनमोल द्विवेदी ने 36 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की ओर से आदित्य मिश्रा ने 5 विकेट तथा गुलाम अषरफ ने 3 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुये राजनांदगांव अपनी दुसरी पारी में 34 ओवरों में 10 विकेट खोकर 59 रन ही बना सकीं प्लेट कंबाइंड की ओर से आयुश द्विवेदी ने 5 विकेट तथा अंषुल सिंह ने 4 विकेट लिये।
प्लेट कंबाइंड ने मैच 114 रनों से जीत लिया।
ग्रुप बी का चैथा तीन दिवसीय मैच 21-23 मई को दुर्ग तथा बी.एस.पी. के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। जिसमें दुर्ग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
दुर्ग ने अपनी पहली पारी में 78 ओवरों में 10 विकेटों के नुकसान पर 371 रन बनाये। दुर्ग की ओर से रुद्र षुक्ला ने 111 रन तथा आदित्य वर्मा ने 95 रनों का योगदान दिया। बी.एस.पी. की ओर से समीर कोसारे ने 3 विकेट तथा आयुश्मान तिवारी ने 3 विकेट प्राप्त किये।
बी.एस.पी. ने अपनी पहली पारी में 36.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाये। बी.एस.पी. की ओर से हर्शित ने सर्वाधिक 22 रनों का योगदान दिया। दुर्ग की ओर से रुद्र षुक्ला ने 4 विकेट प्राप्त किये।
फाॅलोऑन खेलते हुये बी.एस.पी. ने अपनी दुसरी पारी में 86.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 282 रन बनाये। बी.एस.पी. की ओर से आयुश्मान तिवारी में 98 रन तथा आषिश षर्मा ने 53 रनों का योगदान दिया। दुर्ग की ओर से कार्तिक तिवारी ने 3 विकेट, जतिन मुकेष, अंषुल यादव तथा युग देषलहरा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्ग ने अपनी दुसरी पारी में 6 ओवरों में 2 विकेट पर 13 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दुर्ग ने मैच 8 विकेट से जीत लिया।