दगना प्रथा को रोकने के लिए निरंतर कार्य करें : कमिश्नर
May 23, 2024अनुशासनहीनता और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही -कमिश्नर
शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने दगना प्रथा को अमानवीयकृत्य निरूपित करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग से दगना प्रथा के कलंक को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग में दगना प्रथा पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए दगना प्रथा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें दगना प्रथा के संबंध में किए गए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं को और महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित संदर्भ सेवाओं का बेहतर और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं जिला स्तरीय अधिकारी सतत रूप से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा स्वास्थ्य सेवाओं और संदर्भ सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करें। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि दगना प्रथा को रोकने एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में जो अधिकारी कर्मचारी अनुशासनहीनता, लापरवाही और उदाशीनता बरत रहे हैं ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियेां के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।