नागरिकों की सुविधा के लिए राजस्व प्रकरणो के निराकरण में ना हो देरी: डॉ. अलंग
August 17, 2022संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने पाली एसडीएम कार्यालय और हरदीबाजार तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
पक्षकारों और अधिवक्ताओं से की मुलाकात, नौ हितग्राहियों को किसान किताब एवं वन अधिकार पत्र का भी किया वितरण
कोरबा 17 अगस्त I बिलासपुर के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज अनुविभाग पाली का दौरा कर एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। डॉ. अलंग ने पाली के एसडीएम-तहसीलदार कार्यालय और हरदीबाजार के तहसील कार्यालय में पहुंचकर राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। संभागायुक्त ने कलेक्टर श्री संजीव झा की मौजूदगी में राजस्व संबंधी विभिन्न दस्तावेजों और पंजियों का अवलोकन किया। उन्होने चालू और नस्तीबध्द पुराने प्रकरणों को निकलवाकर केस निपटारे की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। डॉ. अलंग ने पाली एसडीएम और तहसील कार्यालयों में भू अर्जन, नक्शा बटांकन, सीमांकन, डायवर्सन, अर्थदण्ड आदि पंजियों को दो महीने के भीतर अद्यतन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही हरदीबजार तहसील कार्यालय में अपूर्ण पंजियों को एक महीने के भीतर अपडेट करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, नकल शाखा, डबल्यूूबीएम शाखा, नायब नाजिर शाखा एवं उप पंजीयक कार्यालय में जाकर विभागीय कार्यो का जायजा लिया। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने राजस्व कार्यालय निरीक्षण के दौरान कार्यालय में काम से आने वाले लोगों से मित्रवत् अच्छा व्यवहार करने और उनकी हर संभव सहायता करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों की सुविधा के लिए राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक देरी नही होनी चाहिए। जिससे किसानों और ग्रामीणों को बार-बार कार्यालय आने की आवश्कता ना हो।
संभागायुक्त ने नकल शाखा, सांख्य लिपिक शाखा, शिकायत शाखा, भू-बंटन शाखा, भू-अर्जन शाखा, नजूल शाखा, स्थापना शाखा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शाखाओं में मौजूद कर्मचारियों और प्रभारी अधिकारियों को अपनी-अपनी शाखा के सभी रिकॉर्ड अद्यतन और व्यवस्थित रखने के सख्त निर्देश दिए। संभागआयुक्त ने अर्थ दंड के प्रकरणो में मिली राशि को चालान द्वारा निर्धारित समय अवधि में शासकीय खाते में जमा कराने और इसका पूरा रिक़ार्ड पंजी में संधारित करने के भी निर्देश दिए। डॉ. अलंग ने अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करने भी निर्देश दिए। इस दौरान उप आयुक्त राजस्व श्री अखिलेश साहू, एसडीएम पाली श्रीमती ममता यादव, तहसीलदार पाली श्रीमती ममता रात्रे, तहसीलदार हरदीबाजार श्री रवि राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
संभाग आयुक्त ने आमजनों और वकीलों से भी की मुलाक़ात, हितग्राहियो को बांटे किसान किताब और वन अधिकार पत्र- डॉ. अलंग ने एसडीएम और तहसील कार्यालय निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणो में पैरवी करने वाले वकीलो से भी मुलाकात की तथा उनके सुझावों को विस्तार से सुना। इस दौरान संभागायुक्त ने पेशी के लिए आए हुए किसानों और आमजनो से भी मुलाकात की और उनके प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। हितग्राहियों ने राजस्व प्रशासन की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान संभागायुक्त और कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने एसडीएम और तहसील कार्यालयों में नौ हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, किसान किताब एवं बी-1 का भी वितरण किया। डॉ. अलंग ने तहसील कार्यालय पाली में ग्राम सेमरकछार निवासी श्रीमती निर्मला बाई, श्री बुधराम सिंह को वन अधिकार पुस्तिका एवं ग्राम सैला निवासी श्रीमती श्यामा बाई को किसान किताब का वितरण किया। डॉ. अलंग ने तहसील कार्यालय हरदीबाजार में ग्राम धौराभांठा के निवासी श्री नंदलाल और श्री भारत सिंह को वन अधिकार पुस्तिका का वितरण किया। ग्राम चटुआभौना के निवासी श्री सुशील गोड़, श्री सुंदरिया एवं श्री उजार सिंह गोड़ को बंटवारा बी-1 का वितरण किया। इसी प्रकार ग्राम सेन्द्रीपाली के निवासी श्री कृपाल सिंह गोड़ को ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान किया।