पिता की पिटाई का बदला लेने मनोरोगी की पीट-पीटकर हत्या
May 22, 2024भिलाई । पिता की पिटाई का बदला लेने के चक्कर में दो युवकों ने मनोरोगी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वहीं चौक पर छोड़कर चले गए। मंगलवार की सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेशन मरोदा के लालता प्रसाद चौक पर मनोरोगी की लाश बरामद की। इस मामले में नेवई पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह स्टेशन मरोदा के लालता प्रसाद चौक पर एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुक्तानंद यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है। मुक्तानंद पिछले 11 साल से मानसिक रोगी है। उसके माता-पिता उतई क्षेत्र में रहते हैं।
वहीं मुक्तानंद की पत्नी और तीन बच्चे स्टेशन मरोदा में लालता प्रसाद चौक के पास रहते हैं। मुक्तानंद की हत्या के मामले में नेवई पुलिस ने दीपक यादव पिता धनुष यादव ( 26 वर्ष ) और उसके दोस्त संतोष साहू को लाश मिलने के कुछ देर बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मृतक से मारपीट करने की बात स्वीकार कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक मुक्तानंद की पत्नी स्टेशन मरोदा में अपना घर बनवा रही है। इसे देखने सोमवार की शाम को उसका रिश्तेदार धनुष यादव आया हुआ था। इसी दौरान वहां पर अचानक मुक्तानंद यादव आ गया और बिना कुछ कहे धनुष यादव को डंडे से पीटने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मुक्तानंद को पकड़कर अलग किया। इसके बाद धनुष ने मुक्तानंद की पत्नी के साथ नेवई थाने जाकर अपने साथ हुई पिटाई की जानकारी दी।
इस मामले में मुक्तानंद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए धनुष यादव ने थाने बुलाकर समझाइश देने कहा। इस बीच धनुष यादव के बेटे दीपक यादव जब पता चला कि बेवजह मुक्तानंद ने उसके पिता की डंडे से पिटाई कर दी है। इसके बाद वह अपने दोस्त संतोष साहू को साथ लेकर मुक्तानंद की तलाश शुरू कर दी। देर रात मुक्तानंद उन्हें लालता प्रसाद चौक पर मिल गया। दीपक और संतोष ने डंडे से मुक्तानंद की बेदम पिटाई कर दी। पिटाई से जब मुक्तानंद अधमरा सा हो गया तो दीपक और संतोष वहां से भाग निकले। मंगलवार की सुबह मुक्तानंद की लाश मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो देर रात हुए घटनाक्रम के बारे में पुलिस को पता चला। इसके बाद पुलिस ने दीपक यादव और संतोष साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें दोनों ने मारपीट करना माना है। नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि दीपक यादव व संतोष साहू को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।