पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक हार्डको और ईनामी नक्सली समेत 10 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
May 21, 2024सर्चिंग अभियान के दौरान जंगल से हुई गिरफ्तारी
जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जंगलों से पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक हार्डको और ईनामी नक्सली समेत 10 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 19 मई को नक्सलियों के कोर क्षेत्र में रवाना हुए पुलिस जवानों और सुरक्षा बलों ने नक्सल अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ के जंगल के पास से नक्सलियों को गिरफ्तार किया। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस बल, डीआरजी सुकमा एवं कोबरा बटालियन की 204वीं, 206वीं एवं 208वीं वाहिनी की विशेष भूमिका रही है। सुकमा जिले में बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा सुनीत राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा अरविंद राय के मार्गदर्शन एवं सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, रातुल दास कमांडेंट 204 कोबरा वाहिनी, पुष्पेन्द्र कुमार, कमांडेंट 206 कोबरा वाहिनी, जितेंद्र कुमार ओझा, कमांडेंट 208 वाहिनी कोबरा के निर्देशन तथा आईपीएस निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, आकाश राव गिरेपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस और सुरक्षा बलों को यह कामयाबी मिली है।नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 19 मई को जिला पुलिस बल, डीआरजी सुकमा एवं 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु माओवादी के कोर एरिया ग्राम दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ के पास जंगल में सामान्य वेशभूषा में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने एवं छिपने लगे। घेराबंदी कर 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में 38 वर्षीय माड़वी बुस्का पिता माड़वी जोगा मुरिया एर्रनपल्ली आरपीसी मिलिशिया कमांडर ईनामी 1 लाख रूपए निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 35 वर्षीय माड़वी जोगा पिता स्व. माड़वी नंदा मुरिया पेद्दाबोड़केल आरपीसी सेक्शन ए मिलिशिया डिप्टी कमांडर निवासी तिम्मापुरम गयतापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 44 वर्षीय पदाम जोगा पिता पदाम हुंगा ग्राम बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 22 वर्षीय सोड़ी गंगा पिता सोड़ी लखमा डीएकेएमएस सदस्य निवासी रासापल्ली स्कूलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 35 वर्षीय माड़वी हुंगा पिता स्व. कोसा मुरिया एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 43 वर्षीय सोड़ी मुड़ा पिता स्व. दुला मुरिया बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 40 वर्षीय मड़कम देवा पिता स्व. गंगा मुरिया एर्रनपल्ली आरपीसी कृषि कमेटी अध्यक्ष निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 24 वर्षीय मड़कम हिंगा पिता बुधरा मुरिया बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 21 वर्षीय वेट्टी हुंगा उर्फ मोटू पिता जोगा मुरिया एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर एवं 35 वर्षीय मड़कम नंदा पिता पोज्जा मुरिया एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य निवासी बोट्टेतोग थाना पामेड़ जिला बीजापुर शामिल हैं। सभी को थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर माड़वी जोगा, माड़वी बुस्का, पदाम जोगा, सोड़ी गंगा, माड़वी हुंगा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 1 सितंबर 2023 को मिनपा जाने वाले मार्ग पर एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। इस घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में धारा 147, 148, 149, 302 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पूर्व से दर्ज है। आरोपी सोड़ी मुड़ा, मड़कम देवा, मड़कम हिंगा, वेट्टी हूंगा, मड़कम नंदा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22 फरवरी 2024 को दुलेड़ के 2 ग्रामीणों का अपहरण कर उनकी हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। इस घटना को लेकर संबंध में थाना चिंतागुफा में धारा 364, 302, 34 भादवि. के तहत पूर्व से ही प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरणों में सभी नक्सलियों के खिलाफ वैधानिक प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद गिरफ्तार नक्सलियों को 20 मई को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।