बालको क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा जेल
May 17, 2024(कोरबा) जिले के बालको क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोरबा : कोरबा जिले के थाना बालकोनगर में अपराध क्र. 224/24 धारा 379, 34 भादवि के मामले सदर के प्रार्थी वीरेंद्र कुमार खुंटे निवासी अंबेडकर चौक के पास भदरापारा बालको का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालको कंपनी के अंतर्गत एक निजी ठेका कंपनी में हेल्फर के पद पर काम करता है। 21 अप्रैल को वह अपने मोटर सायकल को लेकर ड्यूटी हेतु बालको प्लांट के प्रोजेक्ट गेट के पास स्थित पार्किंग में प्रातः 08:30 बजे खडा करके प्लांट अंदर ड्यूटी करने चला गया तथा ड्यूटी समाप्त होने के बाद शाम 06:20 बजे आकर देखा तो उसकी उक्त मोटर सायकल वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवचेना में लिया गया।
थाना प्रभारी बालको अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में थाना बालकोनगर में चोरो की धर-पकड हेतु विशेष टीम तैयार की गयी। जिनके द्वारा 15 मई एवं 16 मई की दरम्यानी रात पेट्रोलिंग गस्त दौरान उक्त चोरी गये मोटर सायाकल में संदिग्ध व्यक्ति मिले, उससे उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाया साथ ही उक्त वाहनों के काजगात भी उनके पास नहीं थे, जो उक्त दोनों को तलब कर थाना लाया गया जिनसे साक्षियों के समक्ष पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा मिलकर 03 मोटर सायकल एवं 01 स्कूटी को अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग स्थान से चोरी करना कबूल किया गया दोनो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह, सउनि धनंजय जाटवर, प्र.आर.336 राजनारायण सिंह, आरक्षक अनिल साहू, हरीश मरवी, सुजित कुरी, शत्रुहन बंजारे, का विशेष योगदान रहा।