भारी मात्रा में गोली के साथ तीन कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार
October 28, 2022बेगूसराय, 28 अक्टूबर । बेगूसराय के रास्ते होने वाले हथियार तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के सीमावर्ती साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से तीन कुख्यात हथियार तस्करों को बड़ी संख्या में गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में से दो पूर्णिया जिला के रहने वाले हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद तस्करी के नेटवर्क का उद्भेदन होने की संभावना है।
एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार एसटीएफ के एसओजी-वन पटना को सूचना मिली कि एक बार फिर तस्कर अवैध हथियार और गोली का बड़ा डील करने वाले हैं। सूचना मिलते ही टीम अलर्ट हो गई तथा मिले इनपुट के आधार पर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में गंगा पर नवनिर्मित श्रीकृष्ण सेतु के आसपास जाल बिछा दिया गया।
इसके बाद देर रात साहेबपुर कमाल थाना के हीरा टोल मोड़ जीरोमाइल से तीन कुख्यात हथियार तस्कर को भारी मात्रा में गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर पूर्णिया नगर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद आजाद आलम का पुत्र मोहम्मद मंटू आलम एवं भीम लाल साह का पुत्र रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू तथा बेगूसराय जिला के परिहारा सहायक थाना क्षेत्र निवासी के भवानीपुर निवासी रामाशीष प्रसाद महतो का पुत्र मनीष कुमार महतो है।
गिरफ्तार तस्करों के पास से 7.65 एम.एम. का 60 जिंदा गोली एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस के वरीय पदाधिकारी तीनों से पूछताछ एवं मोबाइल की जांच में जुटे हैं। तीनों अंतर राज्यीय तस्कर गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं तथा इन लोगों का तार विदेश से जुड़े होने की भी संभावना है।