समस्त शासकीय विद्यालयों में समर कैम्प का शुभारम्भ

समस्त शासकीय विद्यालयों में समर कैम्प का शुभारम्भ

May 16, 2024 Off By NN Express

दुर्ग।  कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक / हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी/पी.एम.श्री स्कूल / सेजस विद्यालय में 15 मई 2024 से 15 दिवसीय समर कैम्प प्रारम्भ किया गया है। इस कैम्प हेतु प्रातः 6ः30 से 8ः30 तक का समय निर्धारित है। जिले के समस्त संकुल प्राचार्याे की देखरेख एवं संकुल समन्वयकों के सहयोग से 15 विधाओं में विभिन्न गतिविधियों पर आधारित समर कैम्प आयोजित किये जायेगें। जिले के 11 पी.एम.श्री विद्यालयों में भी समर कैम्प आयोजित किये जा रहे है।

जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा से प्राप्त जानकारी अनुसार समर कैम्प के दौरान  स्पोकन इंगलिश, गणित से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियाँ, करसिव राइटिंग, स्टोरी टैलिंग, लेखन कला (हिन्दी, अंग्रेजी), बेस्ट ऑफ वेस्ट, कला और काफ्ट, अभिव्यक्ति कौशल, इन्डोर गेम-शतरंज कैरम, चौस, चायनिस चेकर्स, योग / प्राणायाम, गायन/वादन, नृत्य, ड्राईंग और पेंटिंग,, रंगोली / मेंहदी, आदि गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। समर कैम्प के प्रथम दिवस विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। शिक्षक जो विभिन्न विधाओं में पारंगत है उनके द्वारा बच्चों को सम्बधिंत विधाओं की बारीकियाँ सिखाई जा रही है। समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय को समर कैम्प की समस्त गतिविधियों के सुचारू सम्पादन का दायित्व दिया गया है।