छात्रावास के नवप्रवेशी छात्रों का सम्मान
October 28, 2022राजनांदगाॅव ,28 अक्टूबर । शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगाॅव के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं बालोद जिले के जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण समय का सदुपयोग करने को कहा। ठाकुर गत दिनों शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगाॅव में छात्रावास के नवप्रवेशित छात्रों के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर अपन उद्गार व्यक्त कर रहे थे।
वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी को जो बुनियाद, संस्कार एवं तालीम विद्यार्थी जीवन में प्रदान की जाती है। उसी के आधार पर व्यक्ति की जीवन की भावी इमारत खड़ी की जाती है। उन्होंने कहा कि छात्रावास संस्कारभूमि है, जहाॅ पर विद्यार्थी को जीवन की बुनियादी तहजीब सिखलाई जाती है। ठाकुर ने छात्रावास को समाज के वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संरक्षण स्थली भी बताया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को खूब मेहनत कर अपने माता-पिता, इस छात्रावास तथा देश व समाज का नाम रौशन करने तथा नशापान एवं बूरे संगति से दूर रहने की भी अपील की।
इस अवसर पर छात्रावास के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत, अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम को आदिवासी युवा संगठन के तनवीर ठाकुर, छात्रावास के भूतपूर्व छात्र सर्व सुरेन्द्र कोर्राम, अविनाश तुलावी, रायसिंह कोटपरिया, मनोज चन्द्रवंशी ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को रोचक एवं प्रेरणास्पद जानकारियाॅ दी। इस अवसर पर छात्रावास के अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष बिट्टू कोमरे सहित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास राजनांदगाॅव एवं अम्बागढ़ चैकी छात्रावास के छात्र प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।