ITI में ऑनलाईन प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मई

ITI में ऑनलाईन प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मई

May 13, 2024 Off By NN Express

कटनी ।  जिले की शासकीय आईटीआई कटनी, बरही (बड़वारा), ढीमरखेंड़ा (उमरिया पान) रीठी, कैमोर, बहोरीबंद एवं विजयराघवगढ़ में संचालित  एनसीव्हीटी, एससीव्हीटी व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन,  फिटर, मोटर मैकेनिक,  वेल्डर, कारपेंटर, मैकेनिक डीजल, स्टेनों हिन्दी, कोपा, ड्रेस मेकिंग, सोलर टेक्नीशियन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाईन के अधिकृत सहायता केन्द्रो से आवेदन कर सकते है। शासकीय आईटीआई कटनी के प्राचार्य रंजीत कुमार रोहितास ने बताया कि प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता 8 वीं एवं 10 वीं है। प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मई 2024 है। अधिक जानकारी हेतु अपनी नजदीकी आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है इसके अतिरिक्त कौशल विकास विभाग की लिंक https://dsd.mp.gov.on से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।