छत्तीसगढ़: शासकीय और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड में प्राप्त किए सर्वाधिक अंक
May 11, 2024सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन भगत ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी किया है। इस सूची में और नाम जुड़ सकते हैं। जिले के शासकीय और निजी स्कूलों से अब तक प्राप्त जानकारी अनुसार संत थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल बाबाकुटी सारंगढ़ की छात्रा निशा पटेल ने दसवीं बोर्ड में 96% अंक से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की है।
इसी प्रकार शासकीय हायर सेकेंडरी बालक स्कूल सरिया के मनीष चौहान ने 95.17 प्रतिशत से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। स्वामी आत्मानंद स्कूल भटगांव की छात्रा आलिया पटेल ने 94.83% से तृतीय स्थान प्राप्त की है। इसी प्रकार शासकीय हाईस्कूल पोरथ के विमल प्रधान ने 94.67% अंक से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।
जिले में दसवीं के प्रावीण्य सूची में 94.50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अंक जिन विद्यार्थी ने अर्जित किए, उनमें ज्योति पटेल, पायल सिदार, दीक्षा जायसवाल, अनुराग कुर्रे, तेजस्वी मैत्री, गीतेश पटेल, जूली देवांगन, गायत्री प्रधान, माही राठिया, सिद्धांत मालाकार, प्रीतम यादव, स्नेहा प्रधान, सोनम पटेल, वर्षा कुर्रे, ओमकार चौधरी, हेमलता सिदार, देवेश, वेदांत्तर साहू, आरोही गोस्वामी, गौरी बारिहा, भावेश चतुर्वेदी, भूमिका, तुलसी साहू, जयप्रकाश लक्ष्मे, निशा साहू, शैलेंद्र बघेल,गोपाल पटेल, निर्मल कुमार पैकरा, मीनाक्षी माली, गीतु, किरण नायक, सुनाक्षी प्रधान, शिवानी बघेल, समीर कंवर, ममता सिदार और श्रुति चौहान शामिल है।