आईपीएल 2024 : ऑरेंज कैप की रेस में कोहली अभी भी नंबर वन
May 11, 2024नई दिल्ली। आईपीएल का ये सीजन अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। जो टीमें अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल में आगे चल रही हैं, वो प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत कर रही हैं, लेकिन जो नीचे चल रही हैं, वो अपने मैच जीतकर रेस में बनी रहना चाहती हैं। इस बीच ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ऑरेंज कैप की रेस और भी दिलचस्प हो गई है। आरसीबी के विराट कोहली अभी भी नंबर एक कुर्सी पर काबिज हैं, लेकिन नीचे काफी उथल पुथल हुई है।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेलकर 542 रन अपने नाम कर लिए हैं।वहीं बात अगर दूसरे नंबर की करें तो सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड दूसरे स्थान पर हैं और वे कोहली से महज एक ही रन पीछे हैं। गायकवाड ने अब तक 11 मैच खेलकर 541 रन बनाने का काम किया है। इस बीच बड़ा बदलाव ये हुआ है कि एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 11 मुकाबले खेलकर 533 रन बनाने का काम किया है। उन्होंने भी अब तक चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है। वे अब कोहली और गायकवाड से ज्यादा पीछे नहीं हैं। संजू सैमसन अब तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। अब बड़ी बात ये है कि सुनील नारायण, जो कि केकेआर के लिए खेल रहे हैं। वे नंबर 5 पर बने हुए हैं।