टॉप-10 की सूची में कोरबा जिले के तीन विद्यार्थियों ने अपना स्थान हासिल कर किया गौरवान्वित…
May 10, 202412 वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में कटघोरा का छात्र पांचवें स्थान पर,गामनी,कृतिका और शुभम ने कोरबा जिले को गौरान्वित किया
कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। टॉप-10 की सूची में कोरबा जिले के तीन विद्यार्थियों ने अपना स्थान हासिल कर गौरवान्वित किया है।
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल ढेलवाडीह की छात्रा कुमारी कंवर पिता गंगा सिंह ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। गामनी के पिता एसईसीएल कर्मी है। गामनी ने सफलता का श्रेय सभी परिजनों व शिक्षकों को देते हुए डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखना बताया है। वह सर्जन भी बनना चाहती है जो उसके जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य है। इसी तरह सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल ढेलवाडीह की ही छात्रा कृतिका कुमारी कंवर पिता नेपाल सिंह ने 97.17 प्रतिशत अंक से मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान अर्जित किया है। उसके पिता किसान हैं व सफलता से पूरा परिवार ही नहीं पूरा गांव गदगद है।
कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में कोरबा जिले से एकमात्र छात्र शुभ अग्रवाल पिता जितेन्द्र अग्रवाल शामिल हो सका है। जय भारत इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल कटघोरा के छात्र शुभ अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है। वह आगे उच्च शिक्षा हासिल कर सीए बनना चाहता है। शुभ अग्रवाल की इस उपलब्धि से कटघोरा नगर गौरवान्वित हुआ है।