भारत में 7.82 प्रतिशत घट गई हिंदुओं की संख्या
May 9, 2024नई दिल्ली । प्रधानमंत्री को सलाह देने वाली इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल ने एक ने रिपोर्ट का खुलासा किया है। काउंसिल की ओर से जारी किए गए एक वर्किंग पेपर के मुताबिक, भारत में 1950 के बाद से हिंदुओं की आबादी में बड़ी गिरावट देखी गई है। वहीं, मुस्लिमों की आबादी में इजाफा हुआ है।रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 फीसदी कम हो गई है। वहीं, इसी दौरान मुस्लिमों की आबादी में 43.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
1951 में हुई जनगणना के अनुसार, भारत में हिंदू 84.10 प्रतिशत थे। हालांकि, 2015 में हिंदुओं की हिस्सेदारी 77.52 फीसदी पर आ गई। इश दौरान हिंदुओं की आबादी में 7.82 प्रतिशत की कमी हुई। वहीं, 1951 में मुस्लिम भारत में 9.80 फीसदी थे। 2015 में बढ़ोतरी के साथ ये संख्या 14.02 फीसदी हो गई है। 1951-2015 के बीच मुस्लिमों की आबादी में 43.15 फीसदी का इजाफा देखा गया।
बहुसंख्यकों की आबादी में गिरावट का ये ट्रेंड नेपाल और म्यांमार में भी देखा गया है। हालांकि, 38 इस्लामिक देशों में मु्स्लिमों की आबादी में बढ़ोतरी देखी गई है।