समर कैम्प : जिले भर मे दिया जा रहा विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण
May 9, 2024उमरिया। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में ग्रीष्म अवकाश में समर कैम्प चिन्हित स्थलों पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले आयोजित जा रहा है। समर कैंप में बडी संख्या मे बच्चे पहुंचकर विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। समर कैंप के तहत शासकीय बालक उमावि कालरी उमरिया, बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदिया स्टेडियम, शासकीय उमावि कौडिया खेल प्रांगण, शासकीय उमावि करकेली खेल प्रांगण, रामलीला मैदान नौरोजाबाद, शासकीय उमावि घुलघुली खेल प्रांगण, शासकीय उमावि अमरपुर खेल प्रांगण, नगर परिषद मानपुर स्टेडियम ग्राउण्ड, शासकीय उमावि बल्हौड खेल प्रांगण, कन्या शिक्षा परिसर पाली खेल प्रांगण , शासकीय उमावि विद्यालय बिलासपुर में बॉलीबाल , हैंडबॉल, हॉकी, क्रिकेट,कबड्डी, फुटबॉल, खो, खो, एथलेटिक्स कराते,सायं कालीन विधाएं वादन, गायन, नृत्य चित्र कला, कूल डाउन एक्सरसाइज, बैटमिंटन का प्रषिक्षण दिया जा रहा है । समर कैम्प में प्रातः 5.30 से 8 एवं सायं काल 4.30 से 7 तक चिन्हित गतिविधियों के साथ सम्पादित की गई। प्रातः 5.30 बजे से 6 बजे तक सामूहिक रूप से योगासन, 6 बजे से 6.30 बजे तक सामूहिक पी.टी., 6.30 बजे से 7.30 तक विधापार खेल के कौसानों का अभ्यास, 7.30 बजे से 8 बजे तक सभी आयोजित खेलों के लिखित तौर पर जानकारी दी जा रही है । (समय शाम 4.45 बजे से 5.5 बजे तक समूहिक वार्मअप, 5.10 बजे से 6.30 बजे तक खेलों पर आयोजन किया जा रहा है । सायं 6.30 बजे से 7 एक्सरसाईस, एवं खेल फलास कर सामूहिक विसर्जन किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम वादन, गायन, चित्रकला का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।