इस फार्मा कंपनी का मुनाफा घटा तो शेयर हुआ धड़ाम, अब करीब आधा हो गया दाम, एक्सपर्ट बाेले-तुरंत खरीदें

इस फार्मा कंपनी का मुनाफा घटा तो शेयर हुआ धड़ाम, अब करीब आधा हो गया दाम, एक्सपर्ट बाेले-तुरंत खरीदें

October 27, 2022 Off By NN Express

Market Tips:  ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma Share Price) का सितंबर तिमाही का मुनाफा 20.14 प्रतिशत घटकर 241.24 करोड़ रुपये पर आ गया। इस रिजल्ट के बाद आज इस स्टॉक में जबरदस्त बिकवाली दिख रही है। दोपहर 12 बजे के आसपास ग्लैंड फार्मा करीब 15 फीसद गिरकर 1904.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके बावजूद इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्टस बुलिश हैं। जबकि, यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 4062.95 रुपये से घटकर 1904.10 रुपये पर आ गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 1890.55 रुपये है।

एक साल में 45 फीसद से अधिक टूटा

अगर ग्लैंड फार्मा के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले एक साल में 45 फीसद से अधिक टूट चुका है। इसके अलावा 3 महीने में 13 फीसद से अधिक टूट चुका है।  बता दें ग्लैंड फार्मा लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 20.14 प्रतिशत घटकर 241.24 करोड़ रुपये  रह गया है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अधिक खर्च और कम बिक्री से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।  कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 302.08 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
    
ग्लैंड फार्मा के बारे में एक्सपर्ट की सलाह

खराब नतीजों के बावजूद ग्लैंड फार्मा के प्रति एक्सपर्ट्स अभी बुलिश हैं। अपने 52 हफ्ते के हाई रेट से यह शेयर आधे से भी कम दाम पर मिल रहा है। कुल 18 में 8 एक्सपर्ट ग्लैंड फार्मा के शेयर को तुरंत खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसके अला 4 ने बाय रेटिंग दी है। दो विश्लेषकों ने होल्ड रखने, दो एक्सपर्ट ने इस स्टॉक से तुरंत निकलने और दो ने मौका मिलते ही बेचने की सिफरिश कर रहे हैं।