स्वदेशी चिकित्सा पद्धति है सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति – डॉ.नागेन्द्र शर्मा
August 16, 2022कोरबा, 16 अगस्त I “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व, आजादी के अमृत महोत्सव पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 15 अगस्त 2022 सोमवार को पतंजलि चिकित्सालय महानदी कॉम्प्लेक्स दुकान क्रमांक 10 निहारिका रोड कोरबा में निशुल्क मधुमेह रक्त शर्करा जांच तथा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु आयोजित निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण कर एवं शिविर में उपस्थित चिकित्सको एवं शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तथा भारतमाता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।उसके पश्चात सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान कर भारत माता की जय, वंदेमातरम तथा जय हिंद के उदघोष के साथ तिरंगे को सलामी दी।
शिविर में विशेष रूप से अपनी सेवाएं दे रहे आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि जहां हम आज स्वदेश प्रेम की बात कर रहे है। राष्ट्रहित सर्वोपरि की बात कर रहे है। वहीं उन सबके साथ सुस्वास्थ्य की भी बहुत आवश्यकता है, और उत्तम स्वास्थ्य के लिये हमे पहली प्राथमिकता अपनी स्वदेशी चिकित्सा पद्धति को देनी चाहिये। क्योंकि स्वदेशी चिकित्सा पद्धति अर्थात आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही सर्वश्रेष्ट चिकित्सा पद्धति है। जिसमें संपूर्ण जीवन का विज्ञान है। जो विशुद्ध है और निरापद भी है। शिविर में एक्यूप्रेशर पॉइंट द्वारा उपचार एवं उससे संबंधित जानकारी एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट सियाराम जायसवाल ने दी। शिविर में निशुल्क औषधि देने, परामर्श एवं उपचार के अलावा मरीजों की शुगर जांच भी निशुल्क की गई । साथ ही शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों को स्वास्थ्य पर आधारित स्वास्थ्य पत्रिका भी निशुल्क प्रदान की गई ।शिविर में रोगानुसार व्यक्तिगत रूप से योग प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, दमा, बवासीर, माइग्रेन, पथरी, सभी प्रकार के वातरोग,कफज रोग, पित्तज रोग , चर्मरोग तथा स्त्री पुरुष एवं बच्चों के सभी प्रकार के नए पुराने जटिल एवं असाध्य रोगों के 56 मरीज लाभान्वित हुए । निशुल्क परामर्श,निशुल्क औषधि, योग प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण एवं एक्यूप्रेसर पॉइंट द्वारा उपचार पाकर अंचलवासी अपने रोग से मुक्त होने का विश्वास जताते हुए इस पुण्य कार्य के लिये आयोजकों एवं चिकित्सकों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, शकुंतला हॉस्पिटल के संचालक डॉ.राजेश राठौर एवं एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट सियाराम जायसवाल एक्यूप्रेशर ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। साथ ही औषधियों की उपलब्धता एवं वितरण में श्री शिव औषधालय से संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, कमल धारिया, अश्वनी बुनकर, दामोदर साहू, सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात एवं रोशन कुंजल ने विशेष योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, कोषाध्यक्ष लायन शांता मडावे, लायन आभा दुबे, लायन सोनल शाह, कृष्णकांत गुप्ता, बजरंग खडिया, मदन गोपाल साहू, शिव जायसवाल, बुधेंद्र राजवाडे, राजेश प्रजापति ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।