
कोरबा: भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने मतदाताओं का जताया आभार
May 8, 2024(कोरबा) भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने मतदाताओं का जताया आभार
कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने मतदान समापन के पश्चात कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने मतदान के दिन प्रात:काल कोरबा में स्थित माता दुर्गा की पूजा-अर्चना कर कोरबा शहर के विभिन्न बूथ में दौरा कार्यकर्ताओं से हाल-चाल जाना और मतदान की वर्तमान स्थिति के बारे में लगातार जानकारी ले मार्गदर्शन प्रदान करती रही।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि टिकट की घोषणा के पश्चात से ही कोरबा पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित भारतीय जनता पार्टी एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का असीम स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हुआ उन्होंने रात दिन कठिन परिश्रम कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराया और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त किया।
सुश्री सरोज पांडेय ने आगे कहा कि जनसंपर्क रैली एवं आम सभा के दौरान जनमानस से मिला स्नेह और समर्थन भी मेरी जीवन भर की कुंजी है मैं कोरबा लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद ज्ञापित करती है।