छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक रायगढ़ में 37.92 प्रतिशत डले वोट

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक रायगढ़ में 37.92 प्रतिशत डले वोट

May 7, 2024 Off By NN Express

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों पर सात मई को दिग्गजों के बीच तीसरे चरण का महामुकाबला होगा, जिसमें प्रदेश के 1.39 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।

11 बजे तक के मतदान के आंकड़ें

बिलासपुर लोकसभा – 25.29 प्रतिशत

दुर्ग लोकसभा – 31.44 प्रतिशत

जांजगीर-चांपा लोकसभा – 25.76 प्रतिशत

कोरबा लोकसभा – 32.37 प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा – 37.92 प्रतिशत

रायपुर लोकसभा, 26.05 प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा – 32.86 प्रतिशत