साधु के वेश में ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा: वास्तु और भविष्य बता कर पैसा और जेवरों की करते थे ठगी,मास्टरमाइंड सहित तीन लोग गिरफ्तार
May 7, 2024बिहार
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में साधु के वेश में ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. गिरोह के लोग गांव के भोले-भाले लोगों को पंडित बनकर झूठ वास्तु और भविष्य बता कर पैसा और जेवरों की ठगी करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले को लेकर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दंपति के साथ सोने की चेन और 20000 नगद ठगी की बात सामने आई थी. वहीं उसके बाद पानापुर करियाद थाना क्षेत्र में इसी पैटर्न की एक अन्य घटना सामने आई थी, जिसमें पंडित के वेश में घूमने वाले इन लोगों के द्वारा लोगों को पितृ दोष, वास्तु दोष या फिर भविष्य में कुछ अनहोनी होने की बात कहकर मां-बेटी से 70 हजार रूपए की ऑनलाइन माध्यम से ठगी की गई थी.
दोनों मामलों को लेकर थाने में आवेदन दिया गया था, जिसको लेकर पुलिस ने विशेष टीम और साइबर टीम का गठन कर इसके मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कि यह लोग दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और एक खास जाति से आते हैं. इस जाति के नाम पर लोगों को भ्रमित करते हैं. इनके पास से 34700 नगद, सोने की चेन, कार, रंगबिरंगे पत्थर, तीन मोबाइल और एक भगवत गीता की छोटी पुस्तक बरामद की गई है.