छत्तीसगढ़: बार संचालक ने ड्राई डे के आदेश का किया उल्लंघन, रातभर बेचता रहा शराब
May 6, 2024दुर्ग : भिलाई में ड्राई डे घोषित होने के बावजूद सुपेला घड़ी चौक स्थित बबीना बार में पीछे का शटर खोलकर पूरी रात शराब बेची गई। जबकि फ्रंट शटर को आबकारी विभाग ने सील कर रखा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कई बार गश्त किया और संचालक को समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद भी शराब बिक्री बंद नहीं हुई।
7 मई को दुर्ग लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान होना है। राज्य सरकार के निर्देश पर 5 से 7 मई तक दिनों के लिए ड्राई-डे घोषित किया है। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी शराब दुकानों और बार को सील तो किया है, लेकिन पिछले दरवाजे को खुला छोड़ दिया गया है। इसका फायदा उठाकर बार संचालकों ने बैक डोर से जमकर शराब बेची।
बबीना बार में देर रात तक एक फल वाले की दुकान खुली रही। उसके पास बैठकर बार संचालक के कर्मचारी ने अवैध रूप से शराब बेची। शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम को देर रात 11.30 बजे संचालक कार पर बार के आस-पास घूमता मिला। पुलिस ने उसे समझाइश दी, लेकिन इसके बाद भी बार का पिछला दरवाजा खुला रखा गया था।