स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचाव के लिए जारी की गई एडवायज
May 3, 2024सीहोर । मौसम में अधिक तापमान होने के के कारण जिले के ज्यादातर भागों में लू की स्थ्िाति निर्मित हो सकती है। इसके लिए मुख्य चिकितसा अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया के ने आमजनों को एडवायजरी जारी कर सभी संबधिंत संस्थाओं एवं प्रभारियों को लू के कारण होने वाली समस्यओं को कम करने के लिए निरंतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं तथा लू के प्रभाव, लक्षण, सावधानियां एवं प्राथमिक उपचार भी बताएं हैं। सीएमएचओ द्वारा जारी एडवायजरी में लू के लक्ष्ण के अनुसार त्वचा पर लालवकता सूजन, फफोले, बुखार सिरदर्द के लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति को बार-बार नहलायें और यदि फफोले निकाल आएं तो ड्रेसिंग करें। अत्याधिक थकावट एवं शारीरिक खिचाव होने पर प्रभावित को छायादार स्थल पर लिटाकर शरीर पर ठंडा एवं गीले कपडे से स्पंजिंग करें तथा उसे ठंडा पानी पिलाएं। इसी क्रम में समय-समय पर पानी, छाछ, ओआरएस इत्यादि का सेवन करते रहें जिससे शरीर तरो ताजा रहता है। इसी क्रम में दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें।