छत्तीसगढ़: कलेक्टर पहुंचे शादी के मंडप में मतदान पर्ची बांटने..दूल्हा-दुल्हन बोले हम वोट डालने जरूर जायेंगे…
May 3, 2024लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की क़वायद ख़ासकर शहरी क्षेत्र में जारी है
रायपुर:लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की क़वायद ख़ासकर शहरी क्षेत्र में जारी है. इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर भी मैदान में उतर चुके हैं.
यहां अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिलकर मतदान करने की अपील कर रहे है. दो अप्रैल गुरुवार को कलेक्टर गौरव सिंहरायपुर के जोरा नाला पारा बस्ती में भोई परिवार के बेटे कामेश की शादी मंडप में पहुंचें. कलेक्टर का परिचय मिलते ही भोई परिवार खुशी से खिल उठा. इस दौरान डॉ. सिंह ने दुल्हे और परिवार को मतदान की अपील वाला आमंत्रण पत्र और पीला चावल भेंट किया.
उत्साह से भरे भोई परिवार के लिए यह क्षण और भी रोचक हो गया. कलेक्टर ने दूल्हे को कहा कि जिस तरह से विवाह के माध्यम से नए गठबंधन में जुड़ रहे हैं उसी तरह से आपका लोकतंत्र के साथ भी गठबंधन है और इसे मतदान से मजबूत कर सकते हैं.