शासकीय आवास के लिए शासकीय सेवक अब कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
April 30, 2024जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शासकीय आवास हेतु शासकीय सेवकों से आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बस्तर आवास पोर्टल साइड का शुभारंभ मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा हॉल में आयोजित समय सीमा की बैठक में किया। बस्तर आवास.इन साइड में आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरकर जमा कर सकते है। कलेक्टर विजय ने बताया कि शासकीय सेवकों से आवेदन को ऑनलाइन लेने से ऑफ लाइन आवेदन के संधारण की दिक्कत में कमी के साथ-साथ आवास आबंटन के कार्य में पारदर्शिता आएगी, साथ ही आवेदकों के पात्रता अनुसार मकान आबंटित करने में सहूलियत मिलेगी। इसके अतिरिक्त पुराने लंबित आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ-साथ अपात्रों को आवास आबंटन से हटाने की भी कार्यवाही की जानी है इसलिए आवास हेतु सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को ऑनलाइन आवेदन देने के निर्देश दिये गए। पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।