रजत पाटीदार की ऐतिहासिक पारी
April 28, 2024हैदराबाद । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस मैच में रजत पाटीदार के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। रजत पाटीदार ने इस पारी के दौरान एक ऐसा कमाल किया जो पिछले 11 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था।
रजत पाटीदार ने इस मैच में 20 गेंदों पर 250 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। इस दौरान पाटीदार ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े। रजत पाटीदार ने 50 रन का आंकड़ा छूने के लिए 19 गेंदे लीं। ये आरसीबी के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं, ये आरसीबी की टीम के लिए 11 साल बाद पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ने के लिए 20 से कम गेंदों का सामना किया है। इससे पहले क्रिस गेल ने साल 2013 में 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।