एक्सप्रेस के एसी कोच में 40 पैसेंजर्स की अंडा करी और बिरयानी खाने के बाद बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप
April 27, 2024नई दिल्ली. यशवंतपुर-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी क्लास के नौ कोच में जर्नी करने वाले लगभग 40 पैसेंजर्स की अंडा करी और बिरयानी खाने के बाद हालत बिगड़ गई. भोपाल के बाद पेट में दर्द, उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत करने पर झांसी और कानपुर सेंट्रल में सभी का चेकअप कर ट्रीटमेंट दिया गया. इससे ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 15 मिनट ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी रही. लोको हॉस्पिटल के सीएमएस ने बताया कि सभी की हालात अब ठीक है.
पैसेंजर्स ने बताया कि बलारशाह स्टेशन पर अवैध तरीके से खानपान सामग्री बेचने वाले वेंडर ने ट्रेन के अंदर खाने का ऑर्डर लिया. इसके बाद नागपुर जंक्शन पर अंडा करी व अंडा बिरयानी की सप्लाई की. उसके खाने के कुछ देर के बाद ही सभी को दस्त, उल्टी व बुखार की समस्या हो गई.
इस मामले की जानकारॉ पैसेंजर कंट्रोल रूम में मैसेज मिलने के बाद झांसी में डाक्टरों ने सभी पैसेंजर्स को ट्रीटमेंट दिया. इसके बाद सेंट्रल स्टेशन पर 33 पैसेंजर्स को मेडिसिन दी. कोच बी-5, बी-6 व बी-7 में सात-सात पेशेंट का ट्रीटमेंट करने के साथ बी-8 में तीन, बी-9 कोच में दो तथा बी-1 से बी-4 कोच में भी पांच पैसेंजर्स को दवा दी गई है