प्लेऑफ की रेस में बरकरार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
April 26, 2024हैदराबाद को 35 रनों से हराकर सीजन की दूसरी जीत हासिल की
हैदराबाद। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम ने खुद को प्लेऑफ की रेस में जिंदा भी रखा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। विराट कोहली ने इस मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं, रजत पाटीदार ने इस मैच में 20 गेंदों पर 250 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। इस दौरान पाटीदार ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े। कैमरून ग्रीन ने भी 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए।