छत्तीसगढ़: कैप्सूल वाहन ने मारुति वैन को मारी ठोकर, पुत्र की मौत और पिता घायल
April 25, 2024सक्ति । अमलीडीह शक्ति जिलाअंतर्गत जनपद पंचायत मालखरौदा के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत अमलीडीह और भेड़ी कोना के बीच में बने बुराई नदी पुल के ऊपर हुआ भीषण हादसा रामनवमी मेला डभरा से वापस आइसक्रीम बेचकर घर आ रहे थे तभी अमलीडीह पुल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही कैप्सूल वाहन ने ठोकर मार दी । लालिमाटी निवासी सुरेश कुमार खुटे पुत्र रूपेंद्र खुटे मौके पर पुत्र की दर्दनाक मौत पिता को बिलासपुर रिफर किया गया है I
मौके पर मालखरौदा हसौद पुलिस मौजूद आपको दे कि रायगढ़ तरफ से आ रही कैप्सूल वाहन ने मारुति वैन को मारी ठोकर जिससे पिता पुत्र सवार थे मौके पर पुत्र की मौत पिता को किया गया । बिलासपुर रेफर डभरा रामनवमी मेला से आइसक्रीम बेच कर आ रहे थे घऱ वापस मौके पर पुल के ऊपर सव को रखकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम घटना करीब रात्रि 2:00 बजे की बताई जा रही है ग्रामीणों ने मौज की मांग को लेकर बीच रोड को किया चक्का जाम।