जांजगीर चांपा में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, तैयारी पूरी…
April 23, 2024जांजगीर-चांपा । जांजगीर चांपा लोकसभा के सक्ती विधानसभा क्षेत्र जेठा के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार दोपहर दो बजे आगमन होगा। जहां भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील करेंगे।
पीएम मोदी का छतासीगढ़ में दो दौरे हैं। जिसमें 23 अप्रैल को सक्ती के जेठा मैदान में आज दोपहर दो बजे पहुचेंगे और आम जनता के संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी पूरी की गई है। पांच हजार स्क्वायर फिट में तीन पंडाल बनाए गए हैं। जिसमें एक लाख लोगों के आने का दावा किया गया है।
पीएम मोदी का जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। उनका यह दौरा अहम भूमिका रहेगा। वहीं सभा स्थल से लेकर पूरे इलाके में जवानों की तैनाती की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को बनाया गया है। मैदान में तीन हैलीपेड भी बनाए गए हैं। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और सुरक्षा जवानों का हेलीकॉप्टर उतरेगा। जहां से वे पंडाल तक कार के माध्यम से पहुचेंगे।
बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री मंगलवार शाम को पांच बजे धमतरी जिले के श्यामतराई गांव में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मंगलवार को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद राजधानी स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी बुधवार सुबह रायपुर से सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां से रायगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे।