टिम डेविड और कायरन पोलार्ड पर लगा जुर्माना
April 22, 2024नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी टिम डेविड और उनके बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड पर बीसीसीआई ने मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान दोनों ने एक बड़ी गलती की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। टिम डेविड और पोलार्ड ने इस मामले में मैच रेफरी के सामने हुई सुनवाई के दौरान अपनी गलती को मान लिया जिसके बाद उनपर ये जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की तरफ से टिम डेविड और कायरन पोलार्ड पर जुर्माना लगाए जाने को लेकर दी गई जानकारी में बताया गया कि दोनों को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है। टिम डेविड और पोलार्ड ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के लेवल 1 का अपराध किया है। इसके चलते डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। इस आचार संहित के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम माना जाता है। इस मामले में दोनों ने ही अपनी गलती को स्वीकार कर ली है।