रायपुर: नामांकन भरने ट्रैक्टर से कलेक्टोरेट पहुंचे विकास उपाध्याय
April 20, 2024रायपुर । रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने 19 अप्रैल को नामांकन पर्चा भरा। नामांकन रैली में वरिष्ठ नेतागण व सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। नामांकन से पहले काँग्रेस भवन गाँधी मैदान मे एक बड़ी सभा का आयोजन कर मंच से वरिष्ठ नेताओं ने काँग्रेस की 10 न्याय और 25 गारन्टी के बारे में अपने भाषण में बताया। प्रभारी सचिव चंदन यादव वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू इंद्र साव छाया वर्मा अनीता शर्मा शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रतिमा चंद्राकर गिरीश दुबे कुबेर यदु पप्पू बंजारे नारायणदास कुर्रे अमितेश शुक्ला ने मंच को साझा कर आम जनता और काँग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के दिशा निर्देश दिया।
सभा उपरांत सभी काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्रैक्टर में बैठकर एक विशाल रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कोतवाली मालवीय रोड जयस्तंभ चौक शास्त्री चौक घडी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुँची जहाँ रायपुर लोकसभा सांसद प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने अपना नामांकन दाखिल किया। रैली मे आये हुए हजारो के तदाद मे उपस्थित जन समूहो का कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। विकास उपाध्याय ने मालवीय रोड जयस्तंभ चौक घड़ी चौक के सभी व्यापारियो आम जनता को हाथ जोड़कर वोट अपील की। वहीं महिलाएं सर पर साफा पहनकर सबसे आगे दुपहिया वाहनों में सवार थी और काँग्रेस पार्टी के नारे बुलंद कर रही थी।
अपने संबोधन में विकास उपाध्याय ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र को अपना जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि भी बताया और कहा कि इसी लोकसभा क्षेत्र में रहकर राजनीति कर यहाँ के देवतुल्य जनता ने नेता बनाने का काम किया है। जनता के सुख दुख में सदैव समर्पित रहना मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है। पूरे कार्यक्रम के दौरान विकास उपाध्याय ने रायपुर लोकसभा की जनता से आग्रह किया इस बार के लोकसभा चुनाव में एक सक्रिय युवा नेता को चुने जो आपके साथ हाथ से हाथ मिला कर कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र का विकास करें।
जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियो ने किया कांग्रेस प्रवेश
ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व मे धरसीवा ब्लॉक के राजा राज बंजारे विवेक बंजारे रोहित नायक अमित साहू नजीब असरफ वरूण पटेल दिनेश यादव सूर्यनारायण किसले महेश यादव सोनू गुप्ता अफसार कुरैशी सहित 25 पदाधिकारियो ने कांग्रेस प्रवेश किया। वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू विकास उपाध्याय ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस रैली मे राजेंद्र तिवारी पंकज शर्मा प्रवीण साहू संजय पाठक शिव ग्वालानी राम गिडलानी सुनील छतवानी बसंत पटेल पार्षद सुंदर जोगी राधेश्याम विभार बंशी कन्नौजे प्रमोद तिवारी पुरुषोत्तम बेहरा मनीराम साहू प्रकाश जगत प्रशांत ठेगडी शीतल कुलदीप नीलम जगत नवीन चंद्राकर सहदेव व्यवहार अरुण जंघेल ममता राय सुनीता शर्मा उषा रंजन श्रीवास्तव कमलेश नथवानी प्रकाश पुजारा विजय शाह ममता राय विजय भट्टाचार्य माधव छूरा राजा बंजारे रामदास कुर्रे जगदीश कलश राकेश गुप्ता विमल गुप्ता प्रमोद चौबे जसबीर ढिल्लन हैप्पी बाजवा इस्माइल गफुर हैदर अली भोज कुमारी यदु राकेश धोत्रे आदि उपस्थित थे।