घर पर बनाएं चेहरे के लिए उबटन
April 18, 2024घर का बना उबटन आपके चेहरे पर निखार लाएगा और चेहरा खूबसूरत लगने लगेगा। उबटन बनाने का बेहद आसान तरीका होता है। आप घर पर बेसन और दही का उबटन बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरे में बेसन दही और हल्दी तीनों को अच्छी तरह मिलना होगा, फिर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालकर घोल लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी का उबटन
इसके अलावा चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन भी काफी असरदार हो सकता है। इसे बनाने के लिए आपको एक कटोरे में चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल तीनों को मिलना होगा, फिर इसका पेस्ट अपने चेहरा और गर्दन पर लगाएं, 20 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। हल्दी और बेसन का उबटन भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए एक कटोरे में हल्दी, बेसन, दही और नींबू का रस इन सबको मिलाकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगाएं। फिर सूखने के बाद ठंडे पानी से धो ले।
कुछ बातों का रखें ध्यान
उबटन लगाने से पहले चेहरे को धो लें, उबटन को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं, त्वचा को सूखने न दें, थोड़ा गीला रखें, सप्ताह में 2 से 3 बार उबटन का इस्तेमाल करें। कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती हैं, अगर इसे लगाने के बाद चेहरे पर कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह जरुर लें।