पहले चरण की वोटिंग के लिए 296 मतदान दल रवाना
April 18, 202419 अप्रैल को बस्तर लोकसभा के लिए होगा प्रथम चरण का मतदान
कोण्डागांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के मतदान के लिए 296 मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने बसों एवं वाहनों में जाकर मतदान दलों से चर्चा की और सफलतापूर्वक मतदान कार्य के संपादन के लिए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि तहत बस्तर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के कोंडागांव विधानसभा और नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र के 298 मतदान केन्द्रों में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। गुरुवार को मतदान दलों को शासकीय शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय से मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। वहीं 02 मतदान दलों को बुधवार को ही हेलीकॉप्टर द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में पहुंचाया जा चुका है।
आवश्यक सेवाओं के कर्मियों में डाकमत पत्र द्वारा किया गया मतदान
निर्वाचन कार्यों के लगे आवश्यक सेवाओं के कर्मियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी। इसके तहत मतदान सामग्री वितरण केंद्र में भी डाकमत पत्र द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान की गयी। यहां डाक मतपत्र से मतदान हेतु आवेदन कर चुके निर्वाचन के दौरान अत्यावश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों ने मतदान किया।